Blog के लिए blog niche कैसे चुने । ध्यान में रखने वाली बाते ।
Blogging : blogging ka मतलब एक example से ही आपको समझता हू । मान लीजिए आप google पे कुछ भी search करते हे तो आप देखेंगे कि आप के सामने बहुत से result आ जाते हैं। उनमें कुछ वेबसाइट होती ही और कुछ ब्लॉग । मतलब की कोई भी एक topic पे आप लिखते हो या नई जानकारी देते हो उसे हम ब्लॉग बोलेंगे।
Blog niche : Blog niche मतलब आसान सब्दो में कहूं तो आप Blog के लिए जो भी topic पसंद करते हो उसे हम blog niche ही कहेंगे ।
दो बाते जो की एक blogger को bloging शुरू करने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए ।
1. Niche वही चुने जिस में आपको interest हो ।
2. Niche ऐसा होना चाहिए जिस पे आप ज्यादा से ज्यादा लिख सको ।
1. Niche वही चुने जिस में आपको interest हो ।
सबसे पहले आप एक बुक में अपने intrest से सारे niche लिखिए जो आपके दिमाग में आते हो । जैसे की
1. Technical
2. Health
3 . Fitness
4. Affiliate marketing
5. Digital marketing
जैसे कि आप देख सकते हैं । मेने यहां पर ये पांच niche का चयन किया है । सबसे पहले आपको इसे ही list बनानी है।उसके बाद उन सब topic पे 4 - 5 post लिखनी है । जैसे ही आप 4 - 5 post लिखोगे आप को पता चल जायेगा की आप को कौनसे topic में लिखने में मजा आता है । अपने intrest का topic चुनना ही बहुत बड़ी बात है ।
एक और बात आपको देखनी है कि कौन सी पोस्ट में मतलब की कौन से टॉपिक में आपके सबसे ज्यादा view है और और कहां से कहां से आपका ब्लॉग ज्यादा देखा गया है मतलब की क्या वह google pagerank में आया है या नहीं वह देखना है ।
2. Niche ऐसा होना चाहिए जिस पे आप ज्यादा से ज्यादा लिख सको ।
जेसेकी मेने ऊपर बताया हैं की आप का topic कैसा होना चाहिए । जिस में आपको intrest हो । जाहिर सी बात है की जिस topic में आप को intrest हे उस topic पे आप ज्यादा से ज्यादा लिख सकते हैं ।
Guys अगर आपको कोई भी दुविधा हो तो आप मुझे। Comment section में बता देना ।
Comments
Post a Comment